Pro Kabaddi League 2017: Bengaluru Bulls beat Telugu Titans 31-21 | वनइंडिया हिंदी

2017-07-31 8

Captain Rohit Kumar inspired Bengaluru Bulls to a comprehensive 31-21 victory over Telugu Titans, who suffered second consecutive loss in three matches in the fifth edition of the Pro Kabaddi League . Rohit Kumar bagged as many as 12 points out of his 18 raids which proved decisive at the Gachibowli Indoor Stadium. Ajay Kumar (seven points) was another key contributor for Bengaluru.

कप्तान रोहित कुमार के नेतृत्व में कबड्डी लीग सीजन-5 का आगाज करने उतरी बेंगलुरु बुल्स ने रोहित चौधरी की तेलुगू टाइटंस को मात देकर पहली जीत दर्ज की, वहीं टाइटंस को इस सीजन में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरु ने अपने पहले मैच में टाइटंस को 31-21 से मात देकर सीजन की सकारात्मक शुरुआत की. तेलुगू को बेंगलुरु से पहले अपने पहले मैच में नई टीम तमिल थलाइवाज और दूसरे मैच में मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स से हार का सामना करना पड़ा था.